Home / Rakesh Jhunjhunwala Ke Share Bazar Se Kamai Ke Mantra
राकेश झुनझुनवाला भारत के निवेशक एवं शेयर व्यापारी हैं। ये पेशे से चार्टेड अकाउंटेंट हैं और उनकी कंपनी का नाम रेयर इंटरप्राइजेज है। राकेश एक प्रमुख निवेशक के तौर पर भी जाने जाते हैं। राकेश झुनझुनवाला ने 1985 में 1200 रुपए से शेयर बाजार में निवेश की शुरुआत की थी। उन्होंने सबसे पहला शेयर टाटा टी का खरीदा था। 1986 में टाटा टी के पाँच हजार शेयर बेचकर उन्होंने पाँच लाख रुपए का मुनाफा कमाया था। आज इसी काम के जरिए उनकी नेटवर्थ 15600 करोड़ रुपए हो गई है। वे भारत के 53वें सबसे अमीर आदमी हैं।